For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: राखी राठी पीएचडी की उपाधि से हुई सम्मानित

07:19 PM Dec 24, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara  राखी राठी पीएचडी की उपाधि से हुई सम्मानित

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा (Bhilwara) से राखी राठी को कला और मानविकी संकाय के हिंदी विभाग में विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की गई है। संगम विश्वविद्यालय शोध विभाग शोध अधिकारी प्रोफेसर राकेश भंडारी ने बताया कि स्थानीय कला और मानविकी संकाय के हिंदी विभाग में शोधरत शोधार्थी राखी राठी को उनके शोध कार्य हिंदी साहित्य में राम काव्य की परंपरा के विविध आयामष्नामक विषय पर शोध निर्देशक डॉक्टर अवधेश कुमार जौहरी के कुशल शोध निर्देशन में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

इस दौरान उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही रजिस्टर प्रोफेसर राजीव मेहता शोध अधिकारी प्रोफेसर राकेश भंडारी और एक्सटर्नल एक्सपर्ट प्रोफेसर मैडम के कुशल समीक्षक के रूप में संपन्न किया गया। प्रमोद नमन राठी की उपस्थिति रही। उपाधि प्राप्त राखी राठी ने इस असीम उपलब्धि का श्रेय अपने जीवनसाथी, माता-पिता, सास ससुर एवं प्रिय सखी डॉ. चेतना जागेटिया तथा शोध निर्देशक को दिया है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो