होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara: हरित संगम मेला प्रांगण कहलाएगा अवध नगरी, भूमि पूजन के साथ हुई ध्वज स्थापना

07:43 PM Jan 07, 2025 IST | Jagruk Times

Bhilwara। अपना संस्थान एवं नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले हरित संगम 2025 स्वच्छता व पर्यावरण मेले के आयोजन स्थल चित्रकूट धाम मेला प्रांगण में आज भूमि पूजन एवं ध्वज स्थापना कार्यक्रम समाजसेवी तिलोकचंद छाबड़ा, अपना संस्थान प्रांत सचिव विनोद मेलाना, महानगर अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, मेला संयोजक राधेश्याम सोमानी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। मेला प्रांगण को अवध नगरी का नाम दिया गया है। अपना संस्थान के अंकुर बोरदिया ने बताया कि पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ आयोजित पूजन, हवन कार्यक्रम पूर्ण आहुति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मेला प्रांगण में ही अतिथियों ने ध्वज स्थापना भी की। अपना संस्थान सचिव साधना मेलाना ने बताया कि पांच दिवसीय आयोजन का ओपचारिक उदघाटन 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा करेंगे। इसके तुरंत बाद खेल की रेल को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी, संस्थान सदस्य, मेला प्रबंधन टीम एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में रजनीकांत आचार्य, कैलाश डाड, एडवोकेट राघव आचार्य, मुकेश चेचाणी, भवानीशंकर विश्नोई, दिनेश राठी, गोपाल लाल माली, अतुल काष्ट, गोपीकिशन, दिनेश विजयवर्गीय, संजय राठी, दीपा सिसोदिया, मधु लोढ़ा, दिव्या बोरदिया, विजया सुराणा, मंजू चेचाणी, सृष्टि सिंह, जिम्मी जैन, अरुणा पोखरना, रीना सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article