होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara: श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 - 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

02:28 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा/Bhilwara। श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 - 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। संस्थान के रामकुमार जागेटिया ने बताया कि अध्यक्ष राकेश कुमार जागेटिया भीलवाडा, मंत्री कैलाश चन्द्र अजमेरा रूपाहेली कलां, कोषाध्यक्ष अल्पना कचोलिया भीलवाडा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार राठी कनेरा, उपाध्यक्ष पुरुषोतम जेथलिया भीलवाडा, शोभा जागेटिया कुरज, के साथ ही कार्यकारणी सदस्य इंदु नुवाल इटून्दा, ममता शारदा निम्बाहेडा, मंजू समदानी ब्राह्मणों की सरेरी, धर्मिष्ठा बाहेती पारोली को बनाया गया। संस्थान द्वारा हर माह जरूरतमद समाज के व्यक्ति आर्थिक मदद की जाती है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsMaheshwari communitymaheshwari samajnews in hindi
Next Article