For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 - 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

02:28 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025   2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

भीलवाड़ा/Bhilwara। श्री माहेश्वरी अपना संस्थान भीलवाडा की प्रबन्धकारिणी 2025 - 2026 के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए। संस्थान के रामकुमार जागेटिया ने बताया कि अध्यक्ष राकेश कुमार जागेटिया भीलवाडा, मंत्री कैलाश चन्द्र अजमेरा रूपाहेली कलां, कोषाध्यक्ष अल्पना कचोलिया भीलवाडा, उपाध्यक्ष सतीश कुमार राठी कनेरा, उपाध्यक्ष पुरुषोतम जेथलिया भीलवाडा, शोभा जागेटिया कुरज, के साथ ही कार्यकारणी सदस्य इंदु नुवाल इटून्दा, ममता शारदा निम्बाहेडा, मंजू समदानी ब्राह्मणों की सरेरी, धर्मिष्ठा बाहेती पारोली को बनाया गया। संस्थान द्वारा हर माह जरूरतमद समाज के व्यक्ति आर्थिक मदद की जाती है।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो