For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: भामस की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न, कई बिन्दुओ पर की चर्चा

07:13 PM Jan 04, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  भामस की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न  कई बिन्दुओ पर की चर्चा

Bhilwara। भामस की जिला कार्यसमिति की बैठक में जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ रजनी शक्तावत की अध्यक्षता में भामस कार्यालय भीलवाडा में आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति से कई बिन्दुओ पर चर्चा की गई। जिलामंत्री हरीश सुवालका ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के निर्देशानुसार 70 वर्ष में प्रवेश करने पर 1 जनवरी 2025 से निधि संग्रहण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रत्येक पदाधिकारी व सदस्य द्वारा अपनी स्वेच्छा से निधि समर्पण करना, संगठन विस्तार हेतु व नये युनियन के गठन हेतु प्रस्ताव लिये गये। प्रत्येक यूनियन में प्रभारी नियुक्त करने का भी प्रस्ताव लिया गया तथा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी को नोटिस देने का प्रस्ताव दिया गया। निधि समर्पण हेतु प्रदेश विधिक सलाहकार व विशिष्ट श्रमिक नेता प्रभाष चौधरी ने 5100 रूपये, जिला मंत्री हरीश सुवालका ने 5100 रूपयें व जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने 2100 रूपयें बैठक में उपस्थित अन्य पदाधिकारियो ने भी निधि समर्पण की घोषणा की। बैठक में देवेन्द्र वैष्णव, राजेश चतुर्वेदी, कमलेश हाडा, रामेश्वर खटीक, रेखा साधु, श्यामलाल बांगड, बालमुकन्द, फिरोज, सीताराम यादव, दुर्गालाल लुहार आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो