For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Revdar में मनाया वार्षिकोत्सव समारोह, छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

01:17 PM Jan 24, 2025 IST | Jagruk Times
revdar में मनाया वार्षिकोत्सव समारोह  छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

Revdar। कस्बे के खेलवाडा रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेलवाड़ा रोड रेवदर में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि रेवदर सरपंच एवं भामाशाह अजबाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

सरपंच अजबाराम चौधरी ने बताया कि वे बच्चों और विद्यालय के लिए हमेशा सहयोग करेंगे। आयोजित समारोह में संस्था प्रधान प्रवीण कुमार गर्ग द्वारा विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारें में बताया। विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पीईईडी प्रतिनिधि भगवानसिंह भाटी, बालिका विद्यालय रेवदर संस्थाप्रधान रामलाल चौधरी, रानाडी विद्यालय संस्थाप्रधान राजेश कुमार नागर, हरीश लौहार भाजपा मण्डल अध्यक्ष रेवदर, बलवन्त मेघवाल अध्यक्ष जीवन सारथी संस्थान रेवदर, वार्ड पंच हरसन पूरी, राजीव कुमार शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष मुकेश कुमार, पत्रकार विक्रम कुमार डाबी, विकास कुमार एवं अभिभावकगण उपस्थित रहें। वही कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक मुकेश कुमार मेघवाल ने किया।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो