For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

मामला दर्ज होने के बाद Ravindra Singh Bhati ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नही कर सकते

03:54 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times
मामला दर्ज होने के बाद ravindra singh bhati ने की प्रेस कांफ्रेंस  कहा  मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नही कर सकते

नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत के आधार पर बाड़मेर पुलिस ने शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के खिलाफ जिले के शिव थाने में रविवार को मामला दर्ज हुआ। इस मामले को लेकर सोमवार को शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बाड़मेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नही कर सकते। उन्होंने कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार हूँ। इसके अलावा उन्होंने वसूली जैसे आरोप लगाने वाले के खिलाफ मानहानि का दावा करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि कहा कि एक साल में यह तीसरा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ है। इसके पीछे कौन लोग है यह तो आने वाला समय बताएगा, वैसे जनता बहुत समझदार है उसे सब पता है। भाटी ने यह स्पष्ट कहा कि जनता के हक ओर अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी विकास के खिलाफ नही है लेकिन विकास के नाम पर विनाश कतई स्वीकार नहीं है। यहां के लोगो को रोजगार दो हम स्वागत करेंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि यहां के लोगो के हक ओर अधिकारो के साथ खिलवाड़ नही हो। जागरूक टाइम्स के लिए ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो