होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

भाजपा नेता Swaroop Singh Khara की जनसुनवाई में बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादी

01:22 PM Feb 04, 2025 IST | Jagruk Times

बाड़मेर के भाजपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा (Swaroop Singh Khara) की सोमवार (3 फरवरी, 2025) को निजी कार्यालय मे जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमे सैकड़ो की सख्या मे लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। इस दौरान स्वरुप सिंह खारा ने लोगों को कार्य पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। दरअसल सीमावर्ती क्षेत्र की मुख्यतः पानी, सड़क, बिजली और शिक्षा से सम्बंधित समस्या के निवारण को लेकर ग्रामीण भाजपा नेता के पास पहुंचे।

स्वरुप सिंह खारा ने जानकारी देते हुए बताया है की राजस्थान में भाजपा की सरकार जब से बनी है तब से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकास के उन आयामो में निरंतर लगे हुए हैं। उसी कड़ी में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जनता की मूल समस्याएं के समाधान के लिए तत्पर रहे। जबसे भाजपा की सरकार बनी है तब से लगातार चाहे घर पर या किसी निजी कार्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगे हुए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत ही आनंद आता है जब भारत-पाक सीमा पर बैठे लोग अपनी समस्या लेकर मेरे पास आते हैं और मैं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके लोगों की समस्याओं का समाधान करता हूं। साथ भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा ने कहा कि चुनाव के दौरान अलग समीकरण थे जनता ने वोट दिए या ना दिए। यह उसे समय के समय की बात है लेकिन अब जो लोग मेरे पास अपनी फरियाद लेकर आते हैं मैं उनकी किस तरह से सहायता कर पाऊं इसी बात पर विश्वास करता हूं।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in HindiBJP leader Sushil Kumar Modiformer district headhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSwaroop Singh Khara
Next Article