होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

विधायक Ravindra Singh Bhati के खिलाफ शिव थाने में मामला दर्ज

04:09 PM Jan 21, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के खिलाफ शिव थाने में मामला दर्ज हुआ है जिसमें उनके ऊपर भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ ने आरोप लगाए हैं कि उनके द्वारा पश्चिमी राजस्थान में चल रहे अक्षय ऊर्जा के प्रोजेक्ट को अटकाए जा रहे है और किसानों के साथ मिलकर कंपनियों के अधिकारियों को धमकाने और जबरन वसूली की कोशिश की जा रही है।

वही इस आशय का पत्र CM और PM को लिखा गया था। वही एक पत्र जरिए डाक के भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ के CEO सुब्रमण्यम पुलिपका ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को भी भेजा था जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शिव थाने में विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (2) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच CID CB को सौंप दी है।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
Barmer News in Hindihindi newsMLA Ravindra Singh Bhatinews in hindiNSEFIpress conferencerajasthan news in hindi
Next Article