For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

जैसलमेर में हुआ पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं का अभिनंदन

12:43 PM Jan 30, 2025 IST | Jagruk Times
जैसलमेर में हुआ पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं का अभिनंदन

जैसलमेर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा "अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन" कार्यक्रम के निमित्त आदर्श विद्या मंदिर जैसलमेर में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता अभाविप मणिपुर प्रांत संगठन मंत्री श्री भगवत सिंह राजावत, मुख्य अतिथि DIG BSF जैसलमेर श्री योगेंद्र सिंह राठौड़, स्वागत समिति अध्यक्ष श्री पवन कुमार सिंह भाटी एवं स्वागत समिति सचिव श्री शरद व्यास जी शामिल हुए।

मुख्य अतिथि श्री योगेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अंतर-राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत के युवाओं को अलग-अलग राज्यों के बारे में प्राप्त हो रही जानकारियों से वे स्वयं तो समृद्ध होंगे ही साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों के विकास की दिशा में ये अनुभव दूरगामी सिद्ध होंगे। पूर्वोत्तर के युवाओं को शेष भारत के राज्यों से प्रत्यक्ष परिचय करने तथा सकारात्मक मूल्यों को आत्मसात करने का यह अवसर निश्चित ही उन्हें जीवन में आगे बेहतर करने की प्रेरणा देगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री भगवत सिंह राजावत ने कहा कि 'राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा' के माध्यम से भारत के पूर्वोत्तर राज्य से आए युवाओं को भारत के अन्य राज्य की परंपरा एवं संस्कृति को जानने व समझने का अवसर प्राप्त होता है। इस यात्रा में शामिल पूर्वोत्तर के युवा "एक राष्ट्र-एक जन-एक संस्कृति" के मूलमंत्र के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों, सुदूर क्षेत्रों और भारत के अन्य हिस्सों के बीच संवाद स्थापित करते हुए एक दूसरे के प्रति जागरूकता लाने का काम करते है।
जिला संयोजक भावेश दहिया ने बताया कि चार दिन तक SEIL यात्रा के प्रतिनिधियों ने यहां की संस्कृति, सामाजिक परिदृश्य एवं ऐतिहासिक धरोहर का अनुभव किया।

कार्यक्रम में अभाविप जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री श्री उपमन्यु सिंह राणा, बाड़मेर - जालौर विभाग संगठन मंत्री श्री पवन ऐचरा, बाड़मेर विभाग सह कार्यवाह श्री जयंत जी दहिया, SEIL प्रांत संयोजक ललित दाधीच, जैसलमेर जिला प्रमुख श्री मोतीसिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो