For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

संगिनी जेएसजी द्वारा नारी शक्ति बढ़ते कदम अभिव्यक्ति महिला अधिवेशन संपन्न

12:50 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times
संगिनी जेएसजी द्वारा नारी शक्ति बढ़ते कदम अभिव्यक्ति महिला अधिवेशन संपन्न

भीलवाड़ा। स्वाववलंबन नारी सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है। स्वावलंबन की राह पर बढ़ चली है महिलाएं। महिलाएं आगे बढ़ें, आत्मनिर्भर बनें, स्वावलंबी व स्वरोजगारी बनें। यह विचार आज राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन संगिनी की जेएसजी भीलवाड़ा मैन द्वारा पांसल रोड स्थित निजी वाटिका में आयोजित नारी शक्ति बढ़ते कदम अभिव्यक्ति महिला अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। दक ने कहा की आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं न केवल धमक दिखा रही है, बल्कि स्वावलंबन और स्वरोजगार की दिशा में उनके कदम रुकते नहीं दिखाई पड़ रहे। महिलाओं की जागरूकता और उनका आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने का जज्बा अगर इसी तरह कायम रहा तो देश में नारी सशक्तिकरण की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।

संगिनी की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा राजेंद्र गोखरु ने बताया की अधिवेशन की शुरुआत मंगलाचरण व स्वागत गीत प्रस्तुत करने से हुई। विशिष्ट अतिथि शहर विधायक अशोक कोठारी ने कहा की महिलाओं के शिक्षित एवं स्वावलंबी होने से ही देश का विकास संभव है। समय बदल रहा है। महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी मिलनी चाहिए। इतिहास में राधाकृष्ण, सीताराम जैसे शब्दों का बोध नारी के महत्व को बताता है। समारोह अध्यक्ष चेयरमैन मेवाड़ रीजन अनिल नाहर ने महिला अधिवेशन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अधिवेशन से महिलाओं में उत्साह का संचार होता है। महिलाएं स्वयं ऊर्जावान हैं, बस उन्हें केवल अवसर देने की आवश्यकता है।

अधिवेशन की मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती भावना शाह ने कहा की बेटे बेटी के मध्य कोई लिंग भेद नहीं होकर उन्हें समान अवसर एवं आगे बढ़ने का हौसला परिवार को प्रदान करना चाहिए। विवाह से पूर्व हो या बाद में नारी को यह समझना होगा कि वह अपने घर की परीस्थिति के अनुसार आचरण करें ना कि सहकर्मियों या सहेलियों के साथ होडा होड़ करने का प्रयास करें। इस होड़ के कारण ही कई बार घरों में बिखराव की स्थिति बन रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। महिला हो या पुरुष दोनों को अपनी जिम्मेदारियां का एहसास होना चाहिए और दोनों मिलकर चलेंगे तो ही परिवार व समाज आगे बढ़ पाएगा और सुखी रह पाएगा।

मनीष बंब ने बताया की जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मेंन अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, संगिनी जेएसजी की अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, मंत्री सीमा नाहर, उपाध्यक्ष मनीषा खजांची, सहमंत्री सुरुचि कोठारी, कोषाध्यक्ष प्रमिला गोखरू, जेएसजी भीलवाड़ा मेंन मंत्री सुनील नाहर, उपाध्यक्ष निर्मल खजांची, सह मंत्री नवीन वागरेचा, कोषाध्यक्ष प्रदीप सांखला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जैन सोशल ग्रुप भीलवाड़ा मैन अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू ने बताया की महिला अधिवेशन में संगिनी परिवार द्वारा किए गए वार्षिक प्रोजेक्ट, बच्चों का बैंड, बच्चों का प्रदर्शन, लेडीज डांस, ड्रामा, खेलकूद, सभी महिलाओं के लिए रेड कार्पेट, सेल्फी प्वाइंट, हाउसी आदि कार्यक्रम संपन्न हुए। अधिवेशन का संचालन रचना मेहता ने किया।

अधिवेशन मे मनचला पर टॉक शो रहा प्रमुख आकर्षण

महिला अधिवेशन मे प्रमुख आकर्षण महिला सुरक्षा और पुलिस प्रोजेक्ट मनचला पर टॉक शो हुआ जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महिला सुरक्षा और पुलिस प्रोजेक्ट मनचला के बारे में प्रकाश डाला और कहा कि महिलाओं को निसंकोच होकर अपने साथ घटित किसी भी आपराधिक घटना की रिपोर्ट पुलिस को देनी चाहिए।

उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना घटित होने पर पुलिस लोकेशन के आधार पर भी शिकायतकर्ता की मदद पहुंचने के लिए शीघ्र ही पहुंच सकती है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने कहा की प्रत्येक शहर में महिला थाने बने हुए हैं। वहां भी आकर महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अदिति चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक मेघा गोयल, प्रशिक्षु आईपीएस जतिन जैन, महिला थाना अधिकारी शिल्पा भारविया आदि ने टॉक शो में महिलाओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।

ये रहे अधिवेशन मे उपस्थित

महिला अधिवेशन मे अतिथि जेएसजीआईएफ पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष कमल संचेती, अभय कुमार सेठिया, जेएसजीआईएफ जॉइंट सेक्रेटरी मोहन बोहरा, अध्यक्ष इलेक्ट मेवाड़ रीजन अरुण मांडोत, सेक्रेटरी मेवाड़ रीजन महेश पोरवाल, संगिनी मेवाड़ रीजन कन्वीनर श्रीमती मधु खमेसरा, उपाध्यक्ष जीतो जीप महावीर सिंह चौधरी, समारोह सिरमौर राजेंद्र गोखरू, महावीर बाबेल, सुशील गोखरू, समारोह भूषण भंवरलाल चंद्रसिंह कोठारी, मीठालाल सिंघवी, बाबूलाल सिंघवी, मोहन वीरेंद्र भंडारी, राजेश बालर, समारोह गौरव निर्मल प्रमिला गोखरू, मनीष सुरुचि कोठारी, मनोज सारिका रारा, रणजीत सिंह नाहर आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो