For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: अपनी भावी पीढ़ी को बनाये जीनियस सेमिनार को लेकर माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा मे व्यापक उत्साह

07:36 PM Jan 07, 2025 IST | Jagruk Times
bhilwara  अपनी भावी पीढ़ी को बनाये जीनियस सेमिनार को लेकर माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा मे व्यापक उत्साह

Bhilwara। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा द्वारा आयोजित फ्लैगशिप योजना कार्यक्रम के तहत भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वावधान मे आयोजित अपनी भावी पीढ़ी को बनाये जीनियस के मोटिवेशनल स्पीकर रमेश परतानी की सेमिनार भीलवाड़ा के रामेश्वरम मे 12 जनवरी रविवार को आयोजित होनी।

इस सेमिनार को लेकर माण्डलगढ़ तहसील माहेश्वरी सभा मे व्यापक उत्साह का वातावरण हैं। तहसील अध्यक्ष मानसिंह मून्दड़ा के नेतृत्व मे लगभग सौ सदस्य इस सेमिनार में भाग लेंगे। तहसील मंत्री ओम प्रकाश लढ़ा ने बताया कि सभी ग्राम अध्यक्ष सत्यनारायण भण्डारी माण्डलगढ़, भैरूलाल मंत्री काछोला, रामराय लढ़ा बरून्दनी, ओम प्रकाश जाजू श्यामपुरा, कैलाश सोडानी लाडपुरा, लोकेश आगाल बीगोद के सहयोग से लक्ष्य से अधिक समाज के सदस्य सेमिनार में भाग लेने हेतु बस मे सवार होकर भीलवाड़ा पहुंचेंगें।

साथ ही भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती, मंत्री रमेश चन्द्र राठी सहित सभी पदाधिकारी एवं सयुंक्त मंत्री रमेश चंद्र बसेर काछोला भी पूर्ण सहयोग प्रदान कर समाज के सदस्यों को प्रोत्साहित एवं सभी का उत्साहवर्धन कर रहें।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो