होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Vishnuram Vishnoi ने संभाला बाड़मेर के नए CMHO का पदभार

02:19 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान में तबादलों का दौर थमने के बाद भी एक के बाद एक ट्रांसफर लिस्ट जारी हो रही है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची में बाड़मेर CMHO डॉ संजीव मित्तल का तबादला बालोतरा कर उन्हें जिला अस्पताल में लगाया गया है जबकि उनकी जगह पर शिव BCMO के पद पर कार्यरत विष्णुराम विश्नोई (Vishnuram Vishnoi) का CMHO बाड़मेर लगाया है। इसके अलावा डिप्टी CMHO पीसी दीपन का ट्रांसफर पाली किया गया है। वहीं PMO बीएल मंसूरिया का तबादला सांचौर से रद्द कर वापस बाड़मेर जिला हॉस्पिटल में किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची होने के बाद विष्णुराम विश्नोई ने संभाला बाड़मेर के नए CMHO का पदभार ने रविवार को छुट्टी के दिन जिला स्वास्थ्य भवन में पहुँचकर CMHO पद हेतु कार्यग्रहण किया गया। स्वास्थ्य भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण व बुके भेंट कर स्वागत किया। विष्णुराम विश्नोई ने कार्यग्रहण के बाद कहा की प्रत्येक आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है, इस पर विशेष ध्यान देकर कार्य किया जायेगा। विश्नोई ने कहा कि समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर आमजन को ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाये पहुचाने का काम करेंगे।, साथ ही विभाग की ग्राम स्तर की मुख्य कड़ी एएनएम एवं आशाओ द्वारा दी जा रही सेवाओ के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
CMHOhindi newsnews in hindiPMOrajasthan news in hindiVishnuram Vishnoi
Next Article