For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara News: ग्रामीणों ने लगाया तिलस्वा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर 60 करोड़ रुपए के गबन का आरोप

08:09 PM Dec 20, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara news  ग्रामीणों ने लगाया तिलस्वा मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर 60 करोड़ रुपए के गबन का आरोप

भीलवाड़ा। जिले के बिजौलिया ऊपरमाल क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ तिलस्वां महादेव ग्राम के नागरिकों द्वारा देव स्थान विभाग के सहायक आयुक्त के नाम बिजौलिया एसडीएम अजीत सिंह राठौड़ को गुरुवार को ज्ञापन सौंप कर तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

लोगों ने मंदिर ट्रस्ट पर अवैध रूप से स्थापित होने का आरोप लगाते हुए ट्रस्ट के संरक्षक इंजी. कन्हैयालाल धाकड़, अध्यक्ष रमेश अहीर, सचिव मांगीलाल धाकड़ और संपूर्ण ट्रस्ट कार्यकारिणी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि वर्ष 2004 में तत्कालीन ट्रस्ट अध्यक्ष देवीलाल लौहार के निधन के बाद से ही उक्त पदाधिकारी अवैध रूप से तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट में अपने आप को पदाधिकारी के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं और संपत्तियों का उपयोग उपभोग कर रहे हैं।

ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक 2 वर्ष में ट्रस्ट के गठन और प्रत्येक वित्तीय वर्ष में आय-व्यय का ब्यौरा भी पेश नहीं करने का आरोप लगाया गया। वर्तमान ट्रस्ट द्वारा किसी प्रकार के गठन की पूर्व सूचना भी देव स्थान विभाग को नहीं दी गई और नहीं आय-व्यय का ब्योरा ही दिया गया। पत्र में आरोप लगाया कि ट्रस्ट को दान पेटी,दुकानों व धर्मशाला का किराया व अन्य स्रोतों से करीब 3 करोड रुपए की सालाना आय होती हैं।

ट्रस्ट 21 साल से अधिक समय से काबिज हैं। ट्रस्ट द्वारा लगभग 60 करोड रुपए का गबन किया जा चुका हैं और कई संपत्तियों को खुर्दबुर्द कर करोड़ों रुपए का अवैध लाभांश प्राप्त किया गया हैं। ज्ञापन में ट्रस्ट की ऑडिट करवाने के साथ ही निष्पक्ष जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस दौरान तिलस्वां ग्राम के दर्जनों लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो