होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Posalia News: घर के बाहर खड़ी दो बाइक को अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग

12:51 PM Oct 30, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान के पोसालिया कस्बे में शासनिक राव समाज मौहल्ले की गली में धनतेरस की रात अज्ञात बदमाशों ने दो बाइक जला दी। भंवर सिंह भीम सिंह राव के घर के बाहर दो बाइक खड़ी थी। रात्रि में लगभग 2 बजे से 2-30 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने बाइक को आग लगा दी। आग की लपटे बड़ी होने से रात में सामने के मकान में सो रही वृद्धा ने अपनी बेटी को जगाकर बताया। बेटी ने दरवाजा खोलकर मौहल्ले वासियों व भंवर सिंह को जगाया। सभी ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। तब तक एक बाइक पूरी तथा दूसरी आधी जल चुकी थी। देर रात सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना से गांव व मौहल्ले में सनसनी फ़ैल गई है। मौहल्ले वासियों में खौफ तथा आक्रोश चरम पर है। इस प्रकार की वारदातें होने से ग्रामीणों में दहशत फैल रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद होने से इस प्रकार की वारदातें हो रही है। गांव में दिन दहाड़े चोरी की वारदातें थमी नहीं है। वाहनों के जलाने की घटना से गांव वासी भयभीत हो रही है। अपराधियों बदमाशों के हौसले बुलंद होने से गांव की शांति भी भंग हो रही है। गांव वासियों ने पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्रवाई कर गांव वासियों को राहत देने की गुहार लगाई है।

Next Article