For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री Amit Shah द्वारा वर्चुअली किया सहकारिता में नवीन पहलुओं से जुड़ने का आह्वान

07:27 PM Dec 25, 2024 IST | Jagruk Times
केंद्रीय सहकारिता मंत्री amit shah द्वारा वर्चुअली किया सहकारिता में नवीन पहलुओं से जुड़ने का आह्वान

जैसलमेर। सहकार से समृद्धि अभियान के तहत बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को दी जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक मुख्य प्रबन्धक जगदीशप्रसाद देवडा ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वर्चुअली संबोधित करते हुए सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि पैक्स की नवीन उपविधियों के अनुसार पैक्स बहुउद्देषीय कार्य संपादित कर सकती है। उन्होंने देश की प्रत्येक पंचायत में पैक्स गठन करने के लिए कार्य योजना से अवगत करवाया। देश में 2 लाख पैक्स का गठन किया जाएगा। एम-पैक्स के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्य संपादित किये जा सकते है, जैसे कि खाद्यान्न भंडारण, पेट्रोल/डीजल पंप, जन औषधि केन्द्र, डेयरी, कॉमन सर्विस सेन्टर आदि उन्होंने पैक्स कम्प्यूटराईजेसन की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पैक्स कम्प्यूटराईजेसन होने से पारदर्षिता बढेगी एवं समिति सदस्य काश्तकारों को फसली ऋण प्राप्त करने में सुविधा रहेगी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि सुशासन तथा सहकारिता से ही किसान एवं आमजन की समृद्धि तथा सशक्तिकरण संभव है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का राज्य सरकार की ओर से सरलीकरण भी किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वर्चुअली समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र तथा माइक्रो एटीएम प्रदान किए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में श्री गौतमकुमार दक, माननीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने अपने उद्बोधन में सहकारिता के माध्यम से ब्याज मुक्त गोपाल क्रेडिट योजना एवं कॉ-ऑपरेटिव कोड इत्यादि के बारे में जानकारी दी । श्री जवाहरसिंह बेढम डेयरी एवं गृह राज्य मंत्री द्वारा भी सहकारिता से विकास के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह उपस्थित रहे। विधायक भाटी द्वारा जैसलमेर जिले में सहकारिताओं के माध्यम से संस्था सदस्यों को लाभ पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेषक श्री प्रशान्त कल्ला द्वारा सहकारी संस्थाओं के उपस्थित पदाधिकारियों को निवेदन किया कि वे सहकारिताओं के विकास में अपनी महत्ती भुमिका निभायें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुधीर भट्ट, उपरजिस्ट्रार, सहकारिता, सहकारी विभाग के निरीक्षकगण, बैंक एवं सहकारी संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो