For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Kashipuri Maheshwari Bhawan में शुरू हुआ दो दिवसीय निःशुल्क Acupressure व Ayurveda शिविर

09:39 PM Nov 09, 2024 IST | Jagruk Times
kashipuri maheshwari bhawan में शुरू हुआ दो दिवसीय निःशुल्क acupressure व ayurveda शिविर

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद शाखा एवं काशीपुरी वकील कॉलोनी महेश समिति और मधुसूदन हेल्थ केयर सूरत के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय एक्यूप्रेशर(Acupressure) एवं आयुर्वेदिक(Ayurveda) शिविर काशीपुरी माहेश्वरी भवन आजाद नगर में शुरू हुआ।

शाखा सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि शिविर में कई प्रकार की बीमारियों के जानकार अनुभवी कमलेश चोरडिया ने 44 लोगो को निःशुल्क सेवाएं दी। इन रोगियों में महावीर सिंह 10 माह से नस दबने से चल फिर नहीं पा रहा था उन्हें दो बार की एक्यूप्रेशर चिकित्सा से चलाया गया।

उद्घाटन में जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अशोक बाहेती, काशीपुरी विकास समिति के विक्रम सिंह चैधरी, सुरेश बिरला भेरूलाल अजमेरा, अनिल तलेसरा सहित अनेक लोग शामिल थे। शिविर में एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक बालकिशन पारीक ने पूर्णतया निशुल्क सेवाएं दी। उन्होंने सभी को व्यायाम बताएं। शिविर रविवार को भी प्रातः 9 से दोपहर 1.00 बजे तक चलेगा।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो