होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

बाड़मेर में नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाया गया ट्रैफिक जागरूकता अभियान

02:32 PM Jan 20, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान सरकार सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के चयातायात के सभी नियम व सुरक्षित चलने, सुरक्षित रहने व अन्य यातायात के संकेतों के बारे में जानकारी दी जा रहीं है। लाए गए सड़क सुरक्षा अभियान को सुंचारु रूप से सफल करने के लिए सरहदी बाड़मेर जिले मे नेहरू युवा केंद्र द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह जो कि 17 जनवरी से 23 जनवरी तक चलाया जा रहा है जिसमे MBC गर्ल्स कॉलेज और राजकीय PG कॉलेज के छात्र जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सदस्य है उनके द्वारा वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना को लेकर समझाइस की जा रहीं है और दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील कर रहे है।

छात्रों द्वारा जिंदगी अनमोल की प्रेरणा को साकार करने का सन्देश दे रहा है। एनएसएस व नेहरू युवा केन्द्र के कुल 30 स्वंयसेवक जिले के अलग अलग चौराहो जैसे नेहरू नगर ब्रिज, अहिंसा सर्किल और सिणधरी चौराहा पर तैनात है । यातायात के सभी नियम व सुरक्षित चलने, सुरक्षित रहने व अन्य यातायात के संकेतों के बारे में जानकारी दी जा रहीं है। इस दौरान स्वयं सेविका ममता चौधरी ने बताया कि इसका उद्देश्य जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है।

इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की कमी लाने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाना और दुर्घटनाओ मे कमी लाना है इसके तहत लोगो को समझाइस कर जागरूक करने का प्रयास कर रहे है। जिसमें लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता आएगी। संभवतः कहीं ना कहीं लोगों तक एक अच्छा संदेश जाएगा। जागरूक टाइम्स के लिए बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
hindi newsNehru Yuva Kendranews in hindirajasthan news in hindiTraffic awareness campaign
Next Article