Bhilwara शहर में व्यापारियों ने गंदगी को लेकर किया प्रदर्शन
राजस्थान (Rajasthan) में भीलवाड़ा शहर (Bhilwara City) के रेलवे स्टेशन के निकट सबसे व्यस्तम मुरली विलास मार्ग क्षेत्र में लंबे समय से नालियां चौक से परेशान व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान काफी समय तक व्यापारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर रोड जाम किया।
इस दौरान उन्होंने बार-बार शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंची और समझाइश करने के बाद मामला शांत करवाया हैं। वहीं आनन फानन में नगर निगम के अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और जाम व प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने नालियों की सफाई का काम शुरु कर दिया।
स्थानीय नवनीत कुमावत ने कहा कि स्टेशन चौराहा और मुरली विलास रोड़ पर बनी नालियों की पिछले लम्बे समय से सफाई नहीं हुई हैं। ऐसे में नालियां चौक हो चुकी है। पानी दुकानों व सडक़ों पर आने लगा हैं। स्थानीय व्यापारियों ने नगर निगम को कई बार शिकायत दी। जिला कलेक्टर से भी गुहार लगाई, लेकिन आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। ऐसे में मजबूर होकर आज व्यापारियों ने मुरली विलास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और सफाई का आश्वासन दिया। इसके बाद नगर निगम से जेसीबी मौके पर पहुंची और नालियों की सफाई का काम शुरु किया। इसके बाद ही व्यापारियों ने जाम खोला हैं।