Jaisalmer में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का कार्य लगातार जारी
Jaisalmer। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशानुसार आगामी त्योहारी सीजन देखते हुए राजस्थान के सभी जिलों में निरीक्षण एवं सैंपलिंग का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत अभिहित अधिकारी डॉ बी एल बुनकर के मार्गदर्शन में जैसलमेर जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी एवं किशना राम कड़वासरा ने बुधवार एवं गुरुवार को ग्राम सम , सम क्षेत्र के रिजॉर्ट एवं ग्राम नाचना में निरीक्षण एवं सैंपलिंग की कार्रवाई की गई। जिसमें मिठाइयों के 14 सैंपल लिए गए एवं साथ ही लगभग 280 किलोग्राम फफूंद लगे मावे, खराब हो चुकी चाशनी, मिल्क केक, अवधि पार घी एवं अन्य संदूषित खाद्य सामग्री मौके पर ही नष्ट कराई गई।
कोटपा अधिनयम के अंतर्गत चालानिंग की
इसी के साथ कोटपा अधिनियम के तहत चालान की कार्रवाई करके सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम 2003 की पालना के लिए पाबंद किया गया। आगे भी जैसलमेर में पर्यटन सीजन एवं त्योहारी सीजन देखते हुए यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी खाद्य विक्रेता, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेता अपना फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवा लें। आकस्मिक निरीक्षण के वक्त नहीं पाए जाने पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - कपिल डांगरा