For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sayla News: घर में घुसकर बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाया, सवा किलो सोना व 1.10 लाख कैश लूटा

03:02 PM Nov 14, 2024 IST | Jagruk Times
sayla news  घर में घुसकर बदमाशों ने वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाया  सवा किलो सोना व 1 10 लाख कैश लूटा

राजस्थान में सायला थानाक्षेत्र के देताकलां ग्राम पंचायत के रोहिनवाडा गांव में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर वृद्ध दंपती को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश घर में रखे 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात व 1.10 लाख रूपये नकद लूटकर फरार हो गए। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार देताकलां ग्राम पंचायत के रोहिनवाडा गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर बने घर में भलाराम पुत्र अमरिंगजी पुरोहित व उसकी पत्नी निवास करते है। उनके तीनों पुत्र व्यापार के लिए अन्य राज्य में रहते है। मंगलवार की देर रात दंपति सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक 4 बदमाश घर में घुस गए। बदमाशों ने चाकू की नोक पर वृद्ध दंपत्ति को बंधक बना लिया तथा एक घंटे तक दंपत्ति को टॉर्चर किया। वृद्ध दंपत्ति से मारपीट भी की गई।

इसके बाद बदमाश घर के कमरों में रखे 1 किलो 200 ग्राम सोने के जेवरात व 1.10 लाख रूपये नकद सहित चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने घर में रखा सारा सामान भी बिखेर दिया। सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच शुरू की। वही घायल वृद्ध दंपत्ति का सायला होस्पीटल में उपचार करवाया गया।

डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम भी पहुंची

रोहिनवाडा में लूट की वारदात की सूचना मिलने पर सायला सीआई महेन्द्रसिंह, एसआई निम्बसिंह मय पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा मौका मुआयना किया। वही एफएसएल टीम द्वारा भी मौके पर पहुंचकर पैरों के निशान समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम द्वारा भी बदमाशों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की पांच टीमें गठित

लूट की सूचना मिलने पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदाराम एवं जालोर वृताधिकारी गौतम जैन भी रोहिनवाडा पहुंचे तथा वृद्ध दंपत्ति से घटना की जानकारी ली। साथ ही लूटेरों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग पुलिस की पांच टीमों का गठन कर तलाश की जा रही है। तकनीकी टीम द्वारा भी वारदात के खुलासे के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो