For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक Maheshwari सभा की बैठक हुई सम्पन्न

03:19 PM Jan 27, 2025 IST | Jagruk Times
पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक maheshwari सभा की बैठक हुई सम्पन्न

जोधपुर: माहेश्वरी प्रदेश सभा की बैठक जोधपुर के माहेश्वरी (Maheshwari) छात्रावास रसाला रोड मे रविवार को सम्पन्न हुई
प्रदेश मंत्री सत्यनारायण भट्ठड ने सभी सदस्यों का स्वागत किया व जैसलमेर मे हुई बैठक की रुपरेखा बताई
जोधपुर जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुंदडा ने अपने विचार रखे,व कहा की महासभा की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ABMM सम्पर्क app के id no होने अनिवार्य है
प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल डागा द्वारा अपने सम्बोधन मे कहा की प्रदेश के सभी जिलों मे समाज बंधुओ तक महासभा की योजनाओं का लाभ मिले व सालाना 1 लाख से कम आय वाले परिवारों को महासभा से सहयोग दिलाने का कार्यकर्ताओ से आह्वान किया

महासभा सभापति संदीप काबरा ने बताया की महासभा की फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ समाज बंधु उठा सके ऐसे कार्य करे
सभापति काबरा ने बताया कि मार्च में आगामी प्रदेश आँचल का अधिवेशन जोधपुर मे होगा,
सभापति संदीप काबरा ने बताया कि अगला अखिल भारतीय अंतराष्ट्रीय माहेश्वरी अधिवेशन जोधपुर मे जनवरी 2026मे होगा

जोधपुर बैठक मे जैसलमेर जिले से जिला अध्यक्ष देवकिशन भूतडा, मंत्री अनिल भूतडा, उपाध्यक्ष
शिवनारायण कपुरिया, विशेष आमंत्रित रमनलाल बिसानी, संगठन मंत्री जीतेन्द्र भूतडा, कोषाध्यक्ष संतोष गिगल, जैसलमेर तहसील अध्यक्ष रमेश चांडक, मंत्री प्रवीण सारदा, पोकरण तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर टावरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिवकुमार राठी प्रदेश सदस्य कमल बिसानी व सुरेश राठी , जुगल गाँधी ने भाग लिया
प्रदेश मंत्री सत्यनारायण जी भट्ठड ने राष्ट्र गान के साथ बैठक का समापन किया.

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो