होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: अग्रवाल समाज के यात्री दल ने की अग्रोहा शक्ति पीठ की यात्रा सम्पन्न

07:23 PM Dec 17, 2024 IST | Jagruk Times

Bhilwara। अग्रवाल समाज के उत्पत्ति स्थल अग्रोहा की यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक यात्रा पश्चिम राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट भीलवाड़ा के सानिध्य में संपन्न। पश्चिम राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित नागौरी ने बताया कि अग्रवाल समाज के 40 सदस्य यात्री दल ने अग्रोहा शक्ति पीठ में आयोजित चतुर्थ 18 कुंडीय यज्ञ में सम्मिलित होकर देश की खुशहाली, तरक्की, सुरक्षा एवं विकास की कामना की।

युवा जिला अध्यक्ष दिनेश कामलिया ने बताया कि अग्रोहा शक्तिपीठ पहुंचने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सभी यात्रियों को माला पहनाकर व उपर्णा ओढ़ा कर स्वागत किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने बताया कि इस यात्रा में खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, दो झांटी बालाजी, अग्रोहा शक्तिपीठ, अग्रोहा धाम, शीतला माता एवं अतिशय क्षेत्र पार्श्वनाथ के दर्शन कराए गए।

प्रदेश कार्यालय मंत्री बृजेश बंसल ने बताया कि यह अग्रवाल समाज भीलवाड़ा की सातवीं यात्रा थी एवं मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन ही कुल देवी महालक्ष्मी ने अग्रवाल समाज के कुल देवता अग्रसेन जी को वरदान दिया था इसलिए इस पूर्णिमा को वरदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है इसीलिए 18 कुंडीय यज्ञ का बहुत महत्व है। यज्ञ के समापन के दिन उत्तराखंड के राज्य सभा से मनोनीत सांसद नरेश बंसल, प्रिया गोल्ड बिस्किट के मालिक नवीन अग्रवाल एवम् राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल आदि ने शिरकत की।

भीलवाड़ा से पहुंचे यात्रियों ने अग्रोहा शक्तिपीठ में पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल की मूर्ति का भी अनावरण किया। यात्रा में अमर चंद नागौरी, घनश्याम मानसिंहका, पवन नागोरी, पदम जैन, अनिल अग्रवाल, नूपुर अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रितु अग्रवाल, भाविका अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रियांशु अग्रवाल, रमाकांत अग्रवाल, गुड्डी नागौरी, मंजू नागौरी, संजय गुप्ता, रीना गुप्ता, रमेश जैन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Agrawal SamajAgroha Shakti PeethBhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article