होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Balotra News: चार दिन बाद विशनाराम हत्याकांड में टूटा गतिरोध, प्रशासन से वार्ता के बाद सुलझा मामला

07:08 PM Dec 14, 2024 IST | Jagruk Times

राजस्थान में बालोतरा (Balotra) जिला मुख्यालय के नेहरू कॉलोनी में मंगलवार को दिन दहाड़े चाकू से वार कर युवक विशनाराम मेघवाल को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी ओर अन्य मांगों को लेकर चल रहे धरने के चौथे दिन सहमति बनी और परिजनों ओर प्रतिनिधि मंडल के साथ कई दौर की वार्ता के बाद आखिर सहमति बनी और परिजनों ने शव उठाने पर सहमति दी।

दरअसल, बालोतरा में मोर्चरी के बाहर चार दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा था। लगातार वार्ताओं का दौर चल रहा था लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने अपने विधायकों को वार्ता के लिए परिजनों के पास भेजा और वार्ता को सकारात्मक बनाया। उसके बाद जोधपुर से रेंज IG विकास कुमार और संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह बालोतरा पहुंचे और वार्ता शुरु हुई। जिसमें प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए मांगों को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक पैकेज संविदा पर नौकरी और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के साथ अन्य मांगों पर भी सकारात्मक विचार किया जाएगा।

वही मृतक के परिवार को विधायक कोष से भी सहायता देने पर सहमति बनी। इसी बीच कुछ युवाओं द्वारा नारेबाजी करने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। साथ कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने दस्तयाब भी किया है। वही, पुलिस और नेताओं की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

Tags :
Balotra News in HindiBarmer News in Hindihindi newsIG Vikas Kumarnews in hindirajasthan news in hindiVishna Ram Meghwal Murder Case
Next Article