होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: बाबा नीब करौरी महाराज (कैंची धाम) का जन्मोत्सव भव्यता के साथ बनाया यादगार

08:12 PM Dec 11, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा में बाबा नीब करौरी महाराज का जन्मोत्सव भक्तों ने बड़े ही धूम धाम और हर्षाेल्लास से बनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हेमेंद्र अधिकारी ने बताया की भीलवाड़ा में पहली बार नीब करौरी बाबाजी के जन्मोत्सव को भव्यता के साथ यादगार बनाया गया। जिसमे हजारो की संख्या में भक्तजनों ने भजन गायक हरि ओम गंधर्व एंड पार्टी के द्वारा गाये गए हनुमान भजन तथा “कैंची धाम है निराला “आदि भजनों पर बाबाजी के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम संचालन में विनिल गुप्ता, बगजेंद्र सिंह राठौड़, दामोदर मूंदड़ा, सुशील लढ़ा, हेमेन्द्र सिंह राणावत, अभिमन्यु चौबे, प्रीतम नेगी, गोविंद अधिकारी, लक्ष्मी कांत पांडे आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर लगभग 2000 सें भी अधिक लोगो ने बाबाजी के प्रसाद का आनंद उठाया। आगे भी भक्त मंडली द्वारा ऐसे आयोजन को सफलता पूर्वक करने का संकल्प लिया है।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article