For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओ को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

01:59 PM Jan 25, 2025 IST | Jagruk Times
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओ को सिखाये आत्मरक्षा के गुर

जैसलमेर। जिला प्रषासन एंव महिला अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आई.जी.एन.पी कॉलोनी तथा सभागार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में आयोजन किया गया । इस वर्ष की थीम बालिकाओ के लिए बेहतर अवसर एवं उनके सषक्तिकरण पर केन्द्रित है। विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया,जिसमें बालिकाओ ने चित्रकला, रंगोली ,संगीत वादन इत्यादी में अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्षन किया।
इस दौरान उपनिदेषक अषोक कुमार गोयल ने राष्ट्रीय बालिका दिवस को शक्ति दिवस के रूप में मनाने पर विशेष बल दिया साथ ही बालिकाओ की षिक्षा सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं संरक्षण से बालिका सषक्तिकरण के सपने को साकार करने के लिए समन्वित प्रयास की जरूरत बताई। चिकित्सक डॉक्टर मनीषा माथुर ने किषोरी महावारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की उन्होने कहा,कि बालिकाओ समग्र विकास के लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण करते हुए समाज में व्याप्त भेदभाव का उन्मूलन कर समाज में समानता स्थापित करने पर बल दिया।

इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी चन्द्रवीर सिंह भाटी ने सविधान में निहित अधिकारों तथा बालिकाओ के संरक्षण के लिए अधिनियतिम कानूनों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें कानूनी रूप से सजग होने की महती आवष्यकता है। जिससे हम किसी भी प्रकार के अपराध से व्याथि न बने। इस कार्यक्रम में कालिका पेट्रोलिग यूनिट सदस्य निर्मला मीणा मगी चौधरी ने बालिकाओ को आत्मरक्षा के गुर सिखाये । उन्होने कहा कि आत्मरक्षा प्रषिक्षण से बालिकाओ में आत्मविष्वास जाग्रत होता है साथ ही उन्होने महिलाओ के लिए संचालित पुलिस हेल्पलाईन नबंर की जानकारी प्रदान की। गतिविधियों में भाग लेने वाली बालिकाओ कों ऑक्सफोर्ड डिक्सनरी प्रदान कर पुरस्कृत किया, कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका दीपिका रंगाा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियो का प्रधानाचार्य रामाराम ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।

रिपोर्ट कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो