होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Jammu Kashmir अध्ययन केंद्र द्वारा सीमा क्षेत्र के स्कूलों में किया गया स्टेशनरी वितरण

08:53 PM Jan 09, 2025 IST | Jagruk Times

जैसलमेर। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) अध्ययन केंद्र व वीलीव टू साइन फाउंडेशन के सहयोग से जैसलमेर के सीमा क्षेत्र की स्कूलों में विद्यार्थियों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। रामगढ़ तहसील के आदर्श विद्या मंदिर प्राथमिक भाग में 16 डोगरा रेजीमेंट द्वारा 1971 भारत-पाक युद्ध के साक्षी रहे सैनिक आशुसिंह बड़ोडा गांव व साँवलसिंह पारेवर ने 1971 भारत-पाक युद्ध लोंगेवाला का आंखों देखा हाल और उनके द्वारा किए गए।

कार्य भारतीय सेना के साहस और वीरता की कहानी से छात्रों को अवगत करवाया। सीमाजन कल्याण समिति व सेना की 16 डोगरा रेजीमेंट के सूबेदार विशाल कटोच ने गौरव सेनानी युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया।आदर्श विद्या मंदिर के प्रांगण में सैनिक सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्या मंदिर प्राचार्या संजना ने सेना और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्या भारती का साहित्य भेंट किया। विद्यालयी छात्रों को 16 सिख डोगरा रेजीमेंट के सूबेदार विशाल कटोच जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के जसविंदर सिंह द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी स्कूल बैग इत्यादि का वितरण किया गया।

इसके बाद उक्त टीम द्वारा ग़मनेवाला, मुराद की ढाणी, तनोट, रणाऊ घंटियाली, गिरदुवाला और विद्या भारती द्वारा संचालित एकल विद्यालयों में लीव टू साइन फाउंडेशन व सीमाजन कल्याण समिति के माध्यम से जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के समरसता संयोजक हरमीशा साह और 16 डोगरा रेजीमेंट द्वारा सीमा क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्टेशनरी और खेल सामग्री का वितरण किया गया।

स्टेशनरी पा कर के इन विद्यालय के बालको ने सेना के जवानों को और जम्मू कश्मीर अध्ययन केंद्र के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सेना की 16 डोगरा रेजीमेंट द्वारा सभी विद्यालय के बच्चों को जलपान की व्यवस्था कराई गई।

रिपोर्ट: कपिल डांगरा

Tags :
hindi newsJaisalmer News In HindiJammu Kashmirnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article