For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Barmer जिले में हुआ विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

08:10 PM Nov 15, 2024 IST | Jagruk Times
barmer जिले में हुआ विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

Rajasthan के Barmer जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की विधिवत हुई शुरुआतl बता दे जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में समाजसेवी दिलीप पालीवाल ने कहा कि बिरसा मुंडा ने भारत की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया l

साथ ही उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ आदिवासी विद्रोह का नेतृत्व करते हुए मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया l जो आजादी की लड़ाई में आदिवासी समुदाय के अद्वितीय योगदान को दर्शाता है। आगे उन्होंने आमजन से जागरूक होकर केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही l

जन कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को करवाएं लाभान्वित

वही भील समाज के अध्यक्ष अर्जुन भवानी ने आयोजन के लिए आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रशासन जन कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद परिवारों को लाभान्वित करवाएं l उन्होंने जिला कलक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभिनव पहल की सराहना करते हुए जन जाति परिवारों के लिए भी ऐसे कार्यक्रम की जरुरत जताई l वही सेवानिवृत तहसीलदार चांदा राम वागेला ने कहा कि आज ख़ुशी का दिन है कि बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर आयोजन किया गया है l

उन्होंने इसके लिए सरकार एवं प्रशासन का आभार जताया साथ ही उन्होंने बिरसा मुंडा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुंडा ने आदिवासियों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया l वही उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक प्रभावी क्रियान्वयन की जरूरत जताई l

साथ ही बता दे जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत,आयुक्त श्रवण सिंह राजावत,समाजसेवी दिलीप पालीवाल , दीपक कड़वासरा, समेत कई जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l वही कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया l वही कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डा मुकेश पचौरी ने किया l

राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया

वही जनजातीय गौरव दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, समेत अन्य अतिथियों ने बाड़मेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र जारी किए l इसके अलावा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए l साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान कन्या छात्रावास की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी l

और वही धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं पीएम-जनमन कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले में चिन्हित ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया। वही बता दे विशेष ग्राम सभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियो, गणमान्य नागरिको, राजीविका एवं अन्य हितधारको के साथ विभागीय कार्मिकों की भागीदारी रही l साथ ही इस दौरान राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया l

विकास धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान से होगा

PM मोदी ने 02 अक्टूबर 2024 को झारखंड के हजारीबाग से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया था। बता दे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का उद्देश्य 63 हजार से अधिक आदिवासी बहुल गांवों और आकांक्षी जिलों के गांवों का विकास करना है। वही यह मिशन 30 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के सभी आदिवासी बहुल गांवों के 549 जिलों और 2740 ब्लॉक को कवर करेगा l

इसमें 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोग लाभान्वित होंगे। मिशन में 25 योजनाओं का 17 लाइन विभागों की ओर से क्रियान्वयन किया जाएगा। इसमें बाड़मेर एवं बालोतरा जिले के 71 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है l यह पहल आदिवासी विकास को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा l

रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो