होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

सोजत पुलिस ने 49 लाख 51 हजार 500 रुपए की लुट का किया खुलासा

09:54 PM Oct 28, 2024 IST | Jagruk Times

सोजत पुलिस ने 49 लाख 51 हजार 500 रुपए की हुई लुट का किया खुलासा ट्रक ड्राइवर ही निकला लूट की वारदात का मास्टरमाइंड पुलिस ने लूट वारदात में ट्रक ड्राइवर सहित अन्य 4 सहयोगि मुल्जिमो को किया गिरफ्तार। आपको बता दे कैंपर में आए बदमाशों ने ट्रक रुकवाकर मारपीट कर ट्रक में रखे 49 लाख 51हजार 500 रुपए लूट कर शुक्रवार को हुए थे फरार।

वही पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के नेतृत्व में और सोजत पुलिस उप अधीक्षक अनिल सारण के सुपरविजन में थाना प्रभारी कपूराराम चौधरी सहित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के मार्फ़त व मुखबिर के माध्यम से मुलजिम ट्रक ड्राइवर सुरेश गुर्जर डेगाना को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की जिसके बाद उसने सहयोगियों के साथ लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

जिसमे 4 सहयोगी सहित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया। जिसमे चालक सुरेश गुर्जर सहित सहयोगी मुलजिम ओमप्रकाश, सुनील नागौर,सुमेर,गणपत जोधपुर को गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार

Tags :
hindi newsnews in hindirajasthan news in hindiSojat News in Hindi
Next Article