होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Bhilwara News: श्री प्राज्ञ प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न

06:53 PM Dec 18, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। श्री प्राज्ञ प्रीमियर लीग के तीसरे एवं अंतिम दिन सेमी फाइनल्स और फाइनल के मुकाबले हुए। प्राज्ञ युवा मंडल के मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि एसपीपीएल सीजन फर्स्ट तीन दिवसीय बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता महेश स्पोर्ट्स क्लब में संपन्न हुई। मंगलवार शाम दो बहुत ही रोचक मुकाबले सेमीफाइनल के लिए हुए। जिसमें पहला मैच एल के रॉयल्स और पन्ना वाइब्स के मध्य खेला गया।

एल के रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 77 रन का लक्ष्य दिया। जिसे पन्ना वाइब्स बाद में खेलते हुए 8 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 44 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच रहे एल के रॉयल्स के मोहित डांगी जिन्होंने 12 बॉल में 14 रन बनाएं और 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। दूसरा सेमी फाइनल हुआ नेवी सुपर किंग्स और सिया स्पार्टन के मध्य जिसमें नेवी सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 79 रन बनाए 5 विकेट के नुकसान पर जिसका पीछा करते हुए सिया स्पार्टन 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन पर सिमट गई।

जिससे नेवी सुपर किंग्स फाइनल में पहुंच गई इसमें अनिमेष डांगी मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 16 बोल में 31 रन बनाये और दो ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले के पश्चात एक सरप्राइज मैच प्राज्ञ महिला एवं बालिका मंडल के मध्य हुआ जिसमें कैप्टन किरण सेठी और कैप्टन कविता नाहर की टीमों ने भाग लिया। जिसमें किरण सेठी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए विजयी रही और इसके पश्चात एल के रॉयल्स और नेवी सुपर किंग्स के मध्य हुए फाइनल मुकाबले ने रोमांच की सभी हदें पार कर दी।

जहां इस ट्रॉफी की प्रबल दावेदार टीम एल के रॉयल्स 10 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 69 रन ही बना सकी। कप्तान लविश खमेसरा जो अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं वे फाइनल में मात्र 2 बोल में चार रन बनाकर आउट हो गए तो उसके पश्चात पीछे वाले बल्लेबाज भी दबाव में आ गए एक एक कर विकेट गिरते चले गए। बाद में खेलने का लक्ष्य लेकर उतरी नेवी सुपर किंग्स 52 रन पर ही सिमट गई। कप्तान उम्मेद पीपाड़ा ने पूरा प्रयास किया परंतु विकीटों की पतझड़ नहीं रोक पाए और एल के रॉयल्स ने बॉलिंग और फील्डिंग में अपना दबदबा बनाते हुए प्रथम बार आयोजित इस ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

मैन ऑफ द मैच रहे विजय संचेती जिन्होंने 10 बॉल में 12 रन बनाए और 1.5 ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। समापन समारोह में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। विनर टीम को ट्रॉफी के साथ साथ स्वर्णजड़ित महावीर स्वामी की प्रतिमा एवं रनर अप रहने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ सभी खिलाड़ियो को चांदी के सिक्के भेँट स्वरूप प्रदान किये गए। मेन ऑफ द टूर्नामेंट ओर बेस्ट बैट्समैन अनिमेश डाँगी रहे। बेस्ट बॉलर अभिषेक सिसोदिया रहे।

साथ ही नानक श्रावक समिति के महामंत्री ऋषभ लोढ़ा की तरफ से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को एक्शन के शूज प्रदान किये गए साथ ही सैफरॉन होटल, अशोका मेडीकल्स के तरफ से ऑफर दिए गए। अध्यक्ष पदम् डाँगी ने इस आयोजन को कल्पना से परे बताया जहां पूरे प्राज्ञ संघ व प्राज्ञ महिला मंडल का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा और सबने यहां आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

संयोजक नरेंद्र पोखरणा मनीष कोठारी सुधीर नाहर दिग्विजय पीपाड़ा राजेश बाबेल एवं साहिल पीपाड़ा ने बहुत ही सुंदर रूप से यह प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। अंत में धन्यवाद देते हुए मित्र मंडल के अध्यक्ष अभय चपलोत मंत्री अशोक बोहरा ने ऐसे आयोजन आगामी समय में भी करवाने का पूरा आश्वासन दिया।

टूर्नामेंट के सभी स्पॉन्सर्स राजेन्द्र पोखरणा, मान भाई डाँगी, अमित चौधरी, मुकेश सिसोदिया, सम्पतमल कोठारी, भागचंद संचेती, महावीर करण खटोड़, महावीर कच्छारा, जब्बर सिंह नाहर, अभिषेक पोखरणा, आनंद पीपाड़ा, आनंद चपलोत, अर्पित सिंघवी के साथ ही गौरव सुराणा जितेंद्र बांठिया शैलेन्द्र डाँगी पंकज पोखरणा, रमेश खमेसरा आदि सहित भारी संख्या में दर्शको की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट : पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article