होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

श्री सुल्जटेक्स स्पेयर्स प्रा.लि.मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, किया 140 यूनिट रक्त संग्रहित

06:13 PM Dec 05, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद् महाराणा प्रताप भीलवाड़ा शाखा व एचडीएफसी बैंक, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एसबीआई बैंक के पास, रिको एरिया मे स्थित श्री सुल्जटेक्स स्पेयर्स प्रा.लि. मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाविप् महाराणा प्रताप भीलवाड़ा शाखा अध्यक्ष शिवदयाल अरोड़ा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शहर विधायक अशोक कोठारी, प्रसिद्ध उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा, राष्ट्रीय प्रोजेक्ट चेयरमेन सेवा मुकुनसिंह राठौड़, प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द सोडाणी, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, संरक्षक गोविंद राठी, सचिव शंकरलाल छीपा, वित्त सचिव समर शर्मा, रक्तदान प्रभारी अभय खजांची, कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र संचेती द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

साथ ही इस दौरान भारत विकास परिषद् द्वारा संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत समाज हित में स्लोगन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। रक्तदान प्रभारी अभय खजांची एवं कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र संचेती ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्रमिको व युवाओ मजदुर वर्ग को रक्तदान के लिए जागरूक करना है। शिविर में रामस्नेही हॉस्पिटल के डॉ. कमलेश माली तथा अरिहंत हॉस्पिटल के डॉ. हरिप्रिया त्रिवेदी की टीम ने के सहयोग से 140 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया।

शाखा के प्रमोद राठी एवं राखी राठी ने जोड़े से रक्तदान किया। लक्ष्मीलाल शर्मा के पुत्र अभिषेक एवं पत्नी माया शर्मा दोनों मां बेटे ने भी रक्तदान किया। रक्तदान प्रभारी अभय खजांची, शाखा के पूर्व अध्यक्ष दलपत सिंह राठौड़ एवं वित्त सचिव समर शर्मा, चेतन गोयल, ज्योति संचेती, आदि ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर एचडीएफसी के क्लस्टर हेड अंकुर टंडन, मयंक शर्मा, रोहित जैन, विकास रत्न शैलेंद्र मेहता, सुमित जागेटिया, किशोर गौतम, महेंद्र शर्मा, महेश जाजू, चेतन गोयल, मीना मेहता, निर्मला खजांची, ज्योति संचेती, विमला कुमावत, निक्की सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindiblood donation camphindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article