For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Savaliya Seth का किया भव्य श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त

07:40 PM Jan 01, 2025 IST | Jagruk Times
savaliya seth का किया भव्य श्रृंगार  दर्शन को उमड़े भक्त

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ(Savaliya Seth) मंदिर में बुधवार को नववर्ष पर भगवान सांवलिया सेठ का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि पोष मास कृष्ण द्वितीया पर श्री सांवरिया सेठ गहरे नीले रंग की पोशाक पहने , पोशाक मे मोतियों से बने सुनहरी फुल में लाल नगिने लगे हुए व सुनहरे रंग की गोटा किनारी लगी हुई,

सर पर सुंदर स्वर्णिम मोर मुकुट धारण किए ,मस्तक पर केसर चंदन तिलक लगाए , हाथों में शंख चक्र गदा धारण किए, गले मे मोतियों का हार व स्वर्णिम कंठा पहने हुए फुलों के बीच मनमोहन दर्शन दे रहे है। श्रृंगार पुजारी दीपक आनंद पाराशर की ओर से किया गया। मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से शाम तक भक्तों के आने का क्रम जारी रहा। सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो