For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Sayla News: वृद्ध दंपति को बंधक बना लूट की वारदात का पर्दाफाश

06:58 PM Nov 23, 2024 IST | Jagruk Times
sayla news  वृद्ध दंपति को बंधक बना लूट की वारदात का पर्दाफाश

राजस्थान। सायला थानाक्षेत्र के देताकलां में गत 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में एक कृषि बेरे पर वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार। आपको बता दे जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि सायला थानाक्षेत्र के देताकलां में गत 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा भलाराम राजपुरोहित के कृषि बेरे पर भलाराम व उसकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों का किया संकलन

लूट की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त एक्शन लेकर जालोर एएसपी मोटाराम गोदारा व वृताधिकारी गौतम जैन को तुरन्त मौके पर रवाना कर स्वयं भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया था। साथ ही साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एम.ओ.बी. टीम, एफ.एस.एल. टीम और डॉग स्क्वायड दल व डीएसटी टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर साक्ष्यों का संकलन किया। और साथ ही जिला साईबर टीम डीसीआरबी से तकनीकी सहयोग प्राप्त किया।

साथ ही साथ प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए देताकलां व आसपास आने जाने वाले रास्तों पर निगरानी रखते हुए उन रास्तों पर लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरो के फुटेज को गठित टीमों द्वारा देखना शुरू किया तथा करीब 200 सीसीटीवी कैमरो को भी चैक किया गया। वही अनुसंधान के दौरान छगनाराम व मालाराम जाति कलबी (चौधरी) निवासी देताकलां को दस्तयाब किया। जिन्हें पुछताछ के दौरान जुर्म कबुल करने पर गिरफ्तार किया गया। और आरोपियों से उक्त प्रकरण के अलावा अन्य वारदातों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

वही बता दे पुलिस के अनुसार देताकलां में लूट के वारदात से पहले आरोपी छगनाराम ने भलाराम राजपुरोहित के खेत पर मिट्टी का कार्य किया था। इस दौरान आरोपी ने भलाराम के घर व खेत की रैकी की थी। इसके बाद चारों आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से भी चार आरोपियों केे पैरों के निशान मिले है। मामले मे चार आरोपियों को नामजद किया है।

आपको बता दे आरोपी छगनाराम व मालाराम सगे भाई है जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है। वही तीसरा आरोपी कालूराम पुत्र नरसाराम जाति कलबी (चौधरी) निवासी सायला दक्षिण भारत भागने वाला था। जिसे पुलिस ने चितौडगढ में एमडी व अफीम के साथ गिरफ्तार किया है तथा पुलिस टीम वहां से लेकर आ रही है। चौथा आरोपी भारताराम उर्फ भरत पुत्र बाबुराम जाति मेघवाल निवासी सुराणा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।

यह था पूरा मामला

वही इस पुरे मामले को लेकर आपको बता दे गत 13 नवम्बर 2024 को भलाराम पुत्र अमरीगजी राजपुरोहित (68 साल) निवासी देताखुर्द ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि मेरा खेत सरहद देताकलां में आया हुआ है। मेरे तीन पुत्र है, जो तीनों परिवार सहित देशावर रहते है। पीछे घर मैं तथा मेरी पत्नी रहते है। दिनांक 12-13 नवम्बर की मध्यरात्रि में चार अज्ञात चोर मेरे रहवासी मकान में आए। मुझे व मेरी पत्नी को बंधक बनाकर दोनों कमरों में रखे 118 तौला 07 मिलीग्राम सोने के गहने एवं 1.10 लाख रूपये बक्से में रखे थे। जो लूट कर ले गये। जिस पर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

एसपी यादव की आमजन से अपील

वही इस मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा चोरी, नकबजनी की बढ़ती वारदातों एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए आमजन व प्रवासीबंधुओ से अपील की है कि अपनी मूल्यवान सम्पति, जैवरात एवं नकदी बंद घरों में नहीं छोड़े तथा बैंक लॉकर का उपयोग करे। प्रवासी बन्धु अपने घरों एवं मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगावें तथा निरन्तर अपने मोबाईल से मोनिटरिंग करे।

घरेलू कार्य रंग-रोगन व अन्य मजदूरी करने वाले बाहरी मजदूरों व अनजान व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे। अनजान व्यक्तियों को रूम अथवा घर किराये पर नहीं दे, किराये पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे। अनजान एवं संदिग्ध व्यक्तियों का गांव में मूवमेन्ट होने पर तुरन्त पुलिस को दें सूचना। जागरूक टाइम्स के लिए सायला से मुकेश वैष्णव की रिपोर्ट

रिपोर्ट: मुकेश वैष्णव

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो