होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

RNA के जिलाध्यक्ष Narayanlal Mali ने ली शपथ

09:17 PM Oct 09, 2024 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेस संगठन के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष Narayanlal Mali ने मंगलवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर स्थित आईएमए हॉल में आयोजित समारोह में जिलाध्यक्ष पद की शपथ ली। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महात्मा गांधी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने की। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी चिकित्सालय के नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा थे।

विशिष्ट अतिथि नर्सिंग अधीक्षक दुर्गालाल मीणा, नर्सिंग अधीक्षक मुकुटराज सिंह शक्तावत, सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक दिनेश सोनी थे। एसोसिएशन के जिला संयोजक सांवरमल सोनी एवं शहर अध्यक्ष लाल सिंह राठौड़ ने बताया कि अतिथियों की मौजूदगी में कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में लगी नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल की मूर्ति को माला पहनकर की गई।

आईएमए हॉल में हुए समारोह में अतिथियों ने जिला अध्यक्ष नारायण लाल माली को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिले भर के सैकड़ो नर्सेज साथियों ने जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर अभिनंदन किया। अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने सभी नर्सेज को उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए आश्वस्त किया। मैसेज कर्मियों की विभिन्न मांगों जैसे पृथक नर्सेज निदेशालय, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदस्थापन, सूची वेतन विसंगति आदि मांगों को सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज ने किया। कार्यक्रम को समाज सेवी संस्था शिक्षा से उड़ान फाउंडेशन गंगापुर के सयोजक इंसाफ खान, फार्मासिस्ट एसोसिएशन भीलवाडा, लैब टेक्नीशियन संघ भीलवाड़ा दिनेश शर्मा, आत्माराम धाकड़, उदयवीर सिंह, रक्तदाता मित्र हितेश लक्षकार, सूरज छीपा, भीलवाडा ब्लड बैंक से महेंद्र सिंह, त्रिलोक वर्मा ने संबोधित करते हुए नारायण माली का सम्मान किया। मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश शोत्रिय, तारा जाट एवं रोहित कहार ने भी अपने विचार रखें।

प्रदेश प्रतिनिधि इंसाफ खान ने बताया की इस दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश जैन, मुन्नालाल शर्मा, राजेश जैन, कोशाध्यक्ष सिराज खान, राजेश पंचोली, राकेश राठौर, पंकज राठी, ब्लॉक मांडलगढ़ से राकेश जैन, भवानी शंकर शर्मा, गोपाल शर्मा, ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर से तारा जाट, मंजू सिंह मीणा, मुकेश सेन, ब्लॉक मांडल से पृथ्वीराज कानावत, रोहित कहार, सोहन लाल, प्रियंका शर्मा,ब्लॉक गुलाबपुरा से मोहसिन खान, साँवर मल, दिनेश रेगर, नरेन्द्र उचच्चैनैया, ओमप्रकाश लक्षकार, ब्लॉक आसींद से सुदर्शन सिंह, जितेंद्र सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में नर्सेज एवम कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindi
Next Article