होमई-पेपरवेब स्टोरीज
राजस्थान | जालौर
जयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

रामस्नेही चिकित्सालय में हर्षाेउल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

01:24 PM Jan 28, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय द्वारा संचालित रामस्नेही चिकित्सालय में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया। चिकित्सालय के सचिव अशोक अजमेरा ने बताया कि सम्प्रदाय के संतश्री दिग्विजय राम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर संतश्री ने उपस्थित चिकित्सक स्टॉफ, प्रबन्ध समिति सदस्य, नर्सिंग स्टॉफ, रामस्नेही कॉलेज ऑफ नर्सिंग के फेकल्टी मेंबर छात्र छात्राएं व अन्य उपस्थित कर्मचारी को संबोधित करते हुए कहा कि केवल राष्ट्रध्वज फहराना ही राष्ट्र धर्म नही है।

हर दीन दुःखी की पीड़ा दूर करना, माता पिता की सेवा करना भी राष्ट्र धर्म में आता है। संतश्री ने बताया कि मानव दूसरे पर निर्भर न रहकर खुद पर निर्भर रहे तो कभी दुखी नहीं होगा। प्रत्येक भारतीय को इन तीन वजह से खुद पर गर्व होना चाहिए कि उसने मानव रूप में जन्म लिया, उसने भारत भूमि में जन्म लिया एवं उसने सनातन धर्म व संस्कृति में जन्म लिया। इसलिए उसको यह जीवन सुधारने के लिए राष्ट्रधर्म व रामधर्म अपनाना चाहिए।

इस शुभ अवसर पर रामस्नेही संतश्री खुशीराम, संतश्री जयराम दास, कोषाध्यक्ष जगदीश सोमानी, चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा, ट्रस्टी पुरुषोत्तम गगरानी, रतन दरगढ़, रमेश बाल्दी, राकेश बसेर, गोपाल जागेटिया, अभिषेक सोमानी, बद्री नारायण लढा एवं रामस्नेही सत्संगी जन आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindihindi newsnews in hindirajasthan news in hindiRamsnehi Hospitalrepublic day
Next Article