For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara News: राजेश शर्मा बने जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष, फूटे पटाखे, ढोल की थाप पर थिरके एडवोकेट्स

08:12 PM Dec 14, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara news  राजेश शर्मा बने जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष  फूटे पटाखे  ढोल की थाप पर थिरके एडवोकेट्स

राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwara) में जिला अभिभाषक संस्था कार्यकारिणी चुनाव 2025 सफलतापूर्वक पूरे हो गए हैं जिसमें जिला अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा 167 मतों से विजय हुए हैं। चुनाव परिणाम घोषणा के साथ ही कोर्ट परिसर में उत्साह का माहौल देखा गया और अधिवक्ताओं ने ढोल नगाड़े और आतिशबाजी करते हुए विजय हुए पदाधिकारीयों का स्वागत किया। भीलवाड़ा के 902 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए जिला अभिभाषक कार्यकारिणी का गठन किया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि मैं सभी अधिवक्ता साथियों का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विजय बनाया है मैं हमेशा अधिवक्ता के हितों की रक्षा करूंगा और अधिवक्ता की सभी सुविधाओं को पूरा करूंगा। यह मेरे अकेले की जितने ही है यह सभी अधिवक्ताओं की जीत है।

मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने कहा कि भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था कार्यकारिणी 2025 के चुनाव संपन्न हो गए हैं 902 मतदाताओं में से 855 मतदाताओं ने अपना मत के अधिकार का प्रयोग किया है। अध्यक्ष पद पर राजेश शर्मा 167 मतों से विजय हुए हैं। उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार सेन 419 मतों से विजय हुए हैं। महासचिव पद पर रामपाल शर्मा 111 मतों से विजय हुए हैं। रेवेन्यू महासचिव पद पर शंभू दास वैष्णव 304 मतों से विजय हुए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर उदय लाल शर्मा 102 मतों से विजय हुए हैं।

सह सचिव पद पर रिपु दमन सिंह ज 165 मतों से विजय हुए हैं। पुस्तकालय सचिव के पद पर राजू कुमावत 181 मतों से विजय हुए हैं। इस पूरे कार्यक्रम में हमने जो कुछ नयापन लाया है मोबाइल का प्रबंध, पोलिंग व काउंटिंग की वीडियोग्राफी और इसके साथ ही सभी विजय हुए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सोपा गया है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो