For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

संग्रामगढ़ में लगाया जन सुरक्षा शिविर

08:44 PM Dec 13, 2024 IST | Jagruk Times
संग्रामगढ़ में लगाया जन सुरक्षा शिविर

भीलवाड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तिय समावेशन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मनिवाईज प्रोग्राम के तहत संग्राम गढ़ में जन सुरक्षा शिविर लगाया गया। जिसमे क्रिसिल फाउंडेशन के वित्तिय साक्षरता केंद्र आसींद की और से फील्ड कोऑर्डिनेटर खुदा बक्श, सरपंच अशोक कुमार साहू, मेट कमलेशी देवी, गायत्री जाट उपस्थित रहे।

इस दौरान महिलाओ, पुरुष को ऑनलाइन बैंकिंग, सायबर फ्रॉड से बचाव, बैंकिंग लोकपाल, बैंक के प्रति ग्राहकों के अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी। और सभी लोगो को बैंकों के माध्यम से मिलने वाले विभिन्न योजनाओ जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समद्धि योजना, एटीएम के उपयोग और उनके तहत मिलने वाले बीमा, डिजिटल लेनदेन के फायदों के बारे में बताया गया।

विद्यालय स्टाफ के द्वारा भी उपस्तित सभी को सायबर फ्रॉड से बचाव के तरीकों को अपनाने के बारे में सुजाव दिया गया। उपस्थित महिला पुरुषों को अधिक से अधिक बैंकिंग योजनाओ से जुड़ने के लिए कहा।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो