Gudamalani: राज्य सरकार की ओर से नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया नगर में गुरूवार को राज्य सरकार की ओर से नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया और साथ ही बाल दिवस मनाया गया। वही कार्यक्रम का शुभारंभ नया नगर सरपंच प्रतिनिधि नारायण राम बिश्नोई के हाथो से साइकिल वितरण करवाकर किया गया। वही बता दे नवी कक्षा में अध्ययन करने वाली 24 छात्राओ को नि: शुल्क साइकिल का वितरण किया गया। वही नि: शुल्क साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
छात्राओं ने कहा कि स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानी होती थी लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। विधालय के प्रधानाचार्या देदाराम पारंगी ने कहा की राज्य सरकार की नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए सरकार से मिले उपहार उनकी आगे की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा साथ ही जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को उनके प्रेरणादायक कार्यों के बारे मे बताया।
वही सरपंच प्रतिनिधी नारायणराम गोदारा ने कहा की विधालय से दूर रहने वाली छात्राओं के लिए यह योजना एक बड़ा वरदान है इस योजना के तहत साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं अपने घरों से आसानी से पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंच सकती है। वही बता दे इस दौरान कार्यक्रम में मंजू मेघवाल, जगमालराम माचरा, पंकज कुमार, सत्यनारायण मीणा, सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे। जागरूक टाइम्स के लिए गुड़ामालानी से भीमाराम गोयल की रिपोर्ट
रिपोर्ट: भीमाराम गोयल