For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Bhilwara: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमा को मिली नई 108 एम्बुलेन्स

08:37 PM Dec 19, 2024 IST | Jagruk Times
bhilwara  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  आमा को मिली नई 108 एम्बुलेन्स

भीलवाड़ा। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आमा हेतु राज्य सरकार से प्राप्त नवीन बीएलएस 108 एम्बुलेन्स को सीएमएचओ कार्यालय परिसर से माण्डलगढ विधायक गोपाल खण्डेलवाल, अध्यक्ष नगरपालिका माण्डलगढ संजय डांगी व सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त एम्बुलेन्स के आने से भीलवाडा, शाहपुरा जिले मे 108 एम्बुलेन्स के बेडे मे कुल 32 एम्बुलेंस हो गई है।

विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है तथा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और पहुंच में तेजी आयेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि 108 एम्बुलेंस सेवा के बेड़े में एक नवीन एम्बुलेंस के जुड़ने से लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो पाएगी।

108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे समय पर अस्पताल पहुंच पाएं। नवीन एम्बुलेंस मिलने से आमा के ग्रामवासियों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। ताकि मरीज को आवश्यकतानुसार उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाया जाएं।

रिपोर्ट: पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो