होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

Sojat Road मे आज से हुई शुरू ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता

07:22 PM Jan 02, 2025 IST | Jagruk Times

राजस्थान में सोजत रोड़ (Sojat Road) कस्बे के फुटबॉल खिलाडी स्वर्गीय जितेंद्र सिंह चौहान की स्मृति मे एस एल सी स्पोर्टस क्लब के तत्वावधान मे तीन दिवसीय तृतीय ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता गुरुवार (2 जनवरी, 2025) सुबह 11 बजे से हुई शुरू। इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी। ‌प्रतियोगिता का समापन 4 जनवरी को होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी पूर्व प्रधान राजेश सिंह कच्छवाह, व विशिष्ट अतिथि शेषाराम कच्छवाह व समंदर सिह चौहान की तरफ से आये हुए खिलाड़ियों का परिचय लेकर फुटबॉल का शुभारंभ किया गया।

पहला मैच गंगानगर वर्सेज अजमेर की टीम के बीच खेला गया। ‌जिसमें गंगानगर ने अजमेर को दो गोल से हराया। प्रतियोगिता में कैलाश सेन, प्रधानाचार्य चेलाराम बारेसा, हरि सिंह भायल सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे। ध्वजा रोहण से पूर्व अतिथि द्वारा स्वर्गीय जितेन्द्र सिंह चौहान की तस्वीर पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। तथा अतिथियों का स्वागत शंकर वैष्णव, नंदकिशोर, आरिफ पठान, अमजद अली, प्रेम सिंह, राजेंद्र सिंह, इम्तियाज अली, महेंद्र व मुकेश व दिलीप अटवाल ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जेठमल टाटा ने किया। सभी मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान मे खेले जायेंगे।

रिपोर्ट - बाबूलाल पंवार

Tags :
hindi newsnews in hindiOpen Football Competitionrajasthan news in hindiSojat Road News in Hindi
Next Article