For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

बाड़मेर में एक दिवसीय जिला स्तरीय Skill Exhibition प्रतियोगिता का आयोजन

02:27 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times
बाड़मेर में एक दिवसीय जिला स्तरीय skill exhibition प्रतियोगिता का आयोजन

बाड़मेर। थार नगरी बाड़मेर जिले के मुल्तान चंद भीखचंद छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक में बच्चों के कौशल विकास और स्वारोजगार के संकल्प से एक दिवसीय जिला स्तरीय स्किल (skill) एग्जिबिशन (Exhibition) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। जिसमे जिले की कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया अपनी अलग अलग स्किल का मॉडल बनाकर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रदर्शनी प्रभारी प्रदीप जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के छात्रों के कौशल विकास को लेकर जिला स्तरीय स्किल एग्जीबिशन कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमे जिले कि 98 स्कूल के 174 बच्चों ने भाग लिया प्रतिभागियों ने कड़ी मेहनत कर और नई नई स्किल के जरिये मॉडल बनाए है इसमें टॉप 3 स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

वही, जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी 4 फरवरी को जयपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।इस कौशल विकास कार्यक्रम के तहत व्यावसायिक शिक्षा योजना में भारत सरकार की तरफ से बहुत विशेष ध्यान दिया जा रहा है बाड़मेर जिले में आज की दिनांक में 210 स्कूल है। व्यावसायिक शिक्षा योजना के अंदर स्वीकृत की गई है और उसमें वेबसाइट शिक्षा योजना के तहत कार्य प्रारंभ हो रहा है। इसमें भी इनको आगे बढ़ाने के बहुत अवसर मिलेंगे यह स्वरोजगार की तरह प्रेरित होंगे और बच्चों में कौशल विकास कार्यक्रम से आगे बढ़ेगे।

रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो