For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Veer Bal Diwas 2024: वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा में सुनी गुरुवाणी

01:03 PM Dec 27, 2024 IST | Jagruk Times
veer bal diwas 2024  वीर बाल दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा में सुनी गुरुवाणी

जैसलमेर। गुरु गोविंदसिंह के दोनों साहिबजादों बाबा जोरावरसिंह व बाबा फतेहसिंह की शहादत की याद में मनाये जाने वाले वीर बाल दिवस (Veer Bal Diwas) के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय गुरुद्वारा में मुख्यग्रंथी लक्ष्मीन्दरसिंह एवं लक्षवीरसिंह की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब की गुरुवाणी का पाठ सुना गया एवं शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिलामहामंत्री सुशील व्यास ने उनके परिवार व वीरगाथा का वर्णन करते हुवे कहा कि वजीरखान द्वारा धर्मानतरण के दबाव के बाद नही मानने पर जिंदा दीवार में चुनवा दिया। यह कोई साधारण बात नही की अपने धर्म व देश की शान के लिये जान देना कबूल किया लेकिन इस्लाम कबूल नही किया। उन्ही की याद में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार के दिन को वीर बालदिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है।

गुरुवार (26 दिसंबर, 2024) के गुरुवाणी पाठ में विधायक छोटूसिंह भाटी, ज़िलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, ज़िला महामंत्री सुशीलकुमार व्यास व सवाईसिंह गोगली, ज़िला मंत्री कंवराजसिंह चौहान, मीडिया प्रभारी बाबूलाल शर्मा, सुरेंद्रसिंह बडोड़ागाँव, पदमसिंह भाटी, अजय राहड़, नेमदान चारण, मनोज भाटिया, ओम इनखिया, ग्वालदाससांवल, वीरेंद्रसिंह हमीरा, अरुण शर्मा, भवानीसिंह भाटी,अनिल भार्गव, कुमारपाल चारण व जितेंद्र भूतड़ा आदि सम्मिलित हुए।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो