Barmer: नव वर्ष पर पुलिस ने शुरू किया नशा व अपराध को रोकने के लिए अभियान
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) शहर में नशा व अपराध को रोकने के लिए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने नववर्ष पर डोर टू डोर सर्वे अभियान का आगाज किया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने रीको थाना क्षेत्र के राजीव नगर सदर थाना क्षेत्र के भगवती ग्रीन व कोतवाली थाना क्षेत्र के राय कॉलोनी में डोर टू डोर घर पहुंच कर परिवार के सदस्यों व किराएदारों की जानकारी लेकर रजिस्टर में नोट की।
अभियान के आगाज पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शहर में लगातार नशे व अपराध की बढ़ती प्रवृत्ति बढ़ रही हैं बाहरी अपराधी व तस्करी प्रवृत्ति के लोग शहर में किराए का मकान लेकर लगातार इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसको रोकने के लिए पुलिस अब घर-घर जाकर सर्वे करेगी। पुलिस मकान मालिक व परिवार के सदस्यों का आईडी कार्ड से वेरिफिकेशन कर किराएदार की पूरी जानकारी रजिस्टर में नोट करेगी और बाड़मेर की आम जनता से भी पुलिस अधीक्षक ने किरायेदारों की सूची संबंधित थाने में नोट करवाने की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि एक महीने में यह सर्वे पूरा होने के बाद जिस भी मकान में किराएदार द्वारा आपराधिक गतिविधि की गई तो मकान मालिक के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही साथ में अमल लाई। जिसको लेकर नव वर्ष पर इस अभियान का आगाज किया गया है और बीट कांस्टेबल घर-घर जाकर एक महीने में यह सर्वे कर मकान मालिक परिवार के सदस्य व किराएदारों की पूरी जानकारी जिसमे रहने कारण,व्यवसाय, वाहन व मूल पता के बारे में जानकारी नोट की जायेगी।
रिपोर्ट - ठाकराराम मेघवाल