होमई-पेपरवेब स्टोरीजराजस्थानजयपुरसिरोहीजालौरपालीबाड़मेरमुंबईराष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीयबिज़नेसटेक्नोलॉजीमनोरंजनस्पोर्ट्सपॉलिटिक्सलाइफस्टाइलकरियरसंपादकीयविचार

जिला कलेक्टर की पहल पर यूआईटी ने बनाया साइकिल ट्रैक

12:50 PM Jan 18, 2025 IST | Jagruk Times

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर नमित मेहता की पहल पर नगर विकास न्यास द्वारा जोधड़ास सर्किल टाटा मोटर्स से आरजिया सर्किल तक साइकिल ट्रैक का निर्माण कराया गया। नवनिर्मित साइकिल ट्रैक का शुक्रवार को सांसद ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए साईकिल चलाना जरूरी है। साईकिल से स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास होता है। साइकिल का पर्यावरण बचाने में भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित साइकिल ट्रैक शहर में सुरक्षा की दृष्टि से बेहद अहम साबित होगा।

नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवनिर्मित में साइकिल ट्रैक दो लाइन में तैयार किया गया है। नवनिर्मित ट्रैक के आने व जाने की कुल लंबाई 7 किलोमीटर है एवं यह ट्रैक विद्युतीकृत है देर शाम व अंधेरे के पश्चात भी आमजन यहां साइकलिंग कर सकते हैं।

इस दौरान जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, महापौर सहित कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवनिर्मित ट्रैक पर साइकलिंग भी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, महापौर राकेश पाठक, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, विनोद झुरानी सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जिला शारीरिक संघ, साइकलिंग क्लब के सदस्य व अन्य आमजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट - पंकज पोरवाल

Tags :
Bhilwara News in Hindicycle trackDistrict Collectorhindi newsnews in hindirajasthan news in hindiUIT built
Next Article