For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Jaisalmer: पेयजल की समस्याओं को लेकर अधिकारियों का घेराव

08:33 PM Dec 11, 2024 IST | Jagruk Times
jaisalmer  पेयजल की समस्याओं को लेकर अधिकारियों का घेराव

जैसलमेर। स्थानीय लक्ष्मी चंद सवांल कॉलोनी में नगर परिषद जलयदाय विभाग द्वारा नि:शुल्क पेयजल आपूर्ति को बंद किये जाने पर कॉलोनी की समिति व निवासियों द्वारा नगर परषिद आयुक्त एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता का घेराव किया गया।

सावँल कॉलोनी की विकास समिति के अध्यक्ष श्री महेश वाशु ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नम्बर 5 में आई हुई, नगर परिषद की स्वयं की कॉलोनी में निवासियों को 16 वर्ष होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के रूप में पानी की लाईन बिसाकर पानी की आपुर्ति नही की जा रही हैं। पिछले वर्ष कॉलोनि वाशियो द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बाद नगर परिषद द्वारा समझौता स्वरूप प्रति घर 4 टैंकर प्रति माह देने की सहमति दी गई थी, लेकिन पिछले दो माह से अनियमित आपूर्ति के बाद दिसम्बर माह से जलदाय विभाग द्वारा टैंकर से पानी सप्लाई के बंद करने के आदेश दिया जाने के कारण कॉलोनी निवासी आक्रोशित हो गए।

लक्ष्मी चंद सावल कॉलोनी विकास समिति के कोषाध्यक्ष श्री बाबूलाल लिलावत ने बताया कि कॉलोनी निवासीयो के साथ महिलाओं ने भी नगर परिषद पहुँच कर विरोध जताकर नगर परिषद के आयुक्त को जगाने के लिए बेलन थाली बजाई साथ ही आयुक्त के कक्ष में जाकर पेयजलापूर्ति बन्द किया जाने पर खरी खरी सुनाई तथा उन्हें चूड़ियाँ भेंट की। आयुक्त द्वारा अधिकारियो को बुलाकर जलदाय विभाग के पेटे बकाया राशि शीघ्रता से जारी करने तथा टैंकर शीघ्र सुरू करने का आस्वाशन दिया।

समति द्वारा कचरा संग्रह केंद्र को हटाने, शीघ्र पानी की लाईन डालकर आपूर्ति करने, रोड़ लाइट की व्यवस्था करने, सिवरिज लाइन की व्यवस्था करने साथ ही गार्डन की सुविधाएं बढ़ाने तथा अन्य समस्याओं के सम्बंध में भी चर्चा की गई। ज्ञापन देने के लिए समिति पदधिकार्यो के साथ कॉलोनियों के बड़ी तादाद में निवासी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो