For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Ajmer: अब IG कार्यालय आना जरूरी नहीं : DIG

07:02 PM Nov 06, 2024 IST | Jagruk Times
ajmer  अब ig कार्यालय आना जरूरी नहीं   dig

Ajmer रेंज के डीआईजी(DIG) ओम प्रकाश ने दूर दराज से अजमेर रेंज कार्यालय आने वाले परिवादियों को राहत देने के लिए ई-सुनवाई शुरू की है। नवाचार के तहत डीआईजी ने ई-सुनवाई के लिए व्हाट्सएप नंबर 8764853020 भी जारी किया है।

सोमवार को डीआईजी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय के मीटिंग हॉल में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। डीआईजी ओम प्रकाश ने बताया कि आईजी रेंज कार्यालय में दो माह में औसतन 350 के लगभग परिवादी आते हैं। इनमें कई परिवादी बुजुर्ग और गरीब तबके से होते हैं। ऐसे में यह नवाचार उन्हें राहत देने के उद्देश्य से किया गया है। परिवादी पैसा और समय लगाकर दूर दराज से आते हैं। ऐसे में ई-सुनवाई शुरू होने से परिवादी को यहां आना नहीं होगा।

सीधे वार्तालाप

वहीं, परिवादी घर बैठे डीआईजी से परिवाद के संबंध में बातचीत कर सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित एसएचओ को भी ई-सुनवाई में जोड़कर परिवाद के संबंध में जानकारी दी जा सकती है। डीआईजी ने कहा कि ई सुनवाई के पीछे परिवादी को न्याय दिलाना ही एक मात्र मकसद है।

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो