For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

जैसलमेर में 6 निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी, 1 क्लिनिक को किया सील

03:39 PM Jan 23, 2025 IST | Jagruk Times
जैसलमेर में 6 निजी चिकित्सालयों को नोटिस जारी  1 क्लिनिक को किया सील

जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम द्वारा बुधवार (22 जनवरी, 2025) को फलसूंड क्षेत्र में स्थित निजी चिकित्सालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यवाही के दौरान फलसूंड क्षेत्र के 6 निजी चिकित्सालयों रोशन हॉस्पिटल, अक्षा हॉस्पिटल एवं पंचकर्म सेंटर, जय भवानी हॉस्पिटल ,मेट्रो हॉस्पिटल, मेंहर हॉस्पिटल व जोधपुर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया।

चिकित्सालय संचालको के पास वैध पंजीकरण प्रमाण-पत्र एवं योग्यताधारी कार्मिकों के मौके पर उपस्थित नहीं होने के कारण संबंधित सभी 6 संस्थानों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु पाबन्द किया गया। साथ ही फलसूंड स्थित गुजरात हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर फलसूंड को मां बाउचर योजना के क्रियांवयन में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया , डॉ पालीवाल द्वारा ग्राम रासला के हेल्थ केयर क्लीनिक के निरीक्षण के दौरान वैध पंजीकरण प्रमाण पत्र व योग्यता धारी कार्मिकों के मौके पर नहीं होने के कारण क्लिनिक को सील किया गया, निरीक्षण कार्रवाई के दौरान डीपीसी विक्रमसिंह चंपावत व हीरालाल उपस्थित थे।

रिपोर्ट - कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो