For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

Jaisalmer: MLA Bhati ने जिला मुख्यालय पर 3 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का किया लोकार्पण

07:14 PM Jan 25, 2025 IST | Jagruk Times
jaisalmer  mla bhati ने जिला मुख्यालय पर 3 शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का किया लोकार्पण

जैसलमेर। शहरी क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (Ayushman health temples) गांधी कॉलोनी, सोनाराम की ढाणी तथा पुलिस लाइन कच्ची बस्ती तीन संस्थानों का लोकार्पण जैसलमेर (Jaisalmer) विधायक छोटूसिंह भाटी (MLA Bhati) द्वारा फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर शनिवार को किया गया l लोकार्पण उपरांत अतिथियों द्वारा तीनों शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवनो के वार्ड, दवा वितरण केंद्र व चिकित्सक कक्षों का निरीक्षण किया l

विधायक छोटू सिंह भाटी ने आयोजित कार्यक्रमो में उपस्थित स्थानीय गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए चिकित्सा संस्थानो के लोकार्पण होने पर बधाई दी और उन्होंने कहा कि शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा l

आयुष्मान आरोग्य मंदिरो की स्थापना होने से संबंधित वार्ड वासियों को वार्ड में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिलेगा, समाजसेवी कवराजसिंह, शंभूदान, अरुण पुरोहित, गोपाराम, अरुण शर्मा, नरेंद्र गोयल, सिकंदरखान, रिडमलसिंह, भूराराम व सभी गणमान्य लोगों ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारंभ करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया l

सभी स्थानीय वार्ड वासियों ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो के खुलने पर प्रसन्नता तथा खुशी व्यक्त कर मुख्यमंत्री, स्थानीय विधायक को धन्यवाद दिया , आयोजित सभी कार्यक्रमो का मंच संचालन उमेश आचार्य द्वारा किया गया , डॉ पालीवाल ने बताया कि तीनों शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरो में एक चिकित्सक, दो जीएनएम, एक एएनएम व एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति कर दी गई है, नियुक्त विभागीय कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर स्थानीय मरीजों को लाभान्वित किया जाएगा l

आयोजित कार्यक्रमो के अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जैसलमेर डॉ चंदन सिंह, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एमडी सोनी, जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम, डॉ पूनम चंद, डीपीओ विजय सिंह, डॉ सलीम जावेद, डीपीसी विक्रम सिंह चंपावत, एएसओ मदन कुमावत, परमसुख सैनी, डीएएम शिव पुरी , अरविंद यादव, उमेश पारीक, दिनेश कुमार , स्थानीय वार्ड वासी , आशा सहयोगिनीया , एएनएम ,गणमान्य नागरिक गण तथा चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे l

रिपोर्ट: कपिल डांगरा

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो