मंत्री Madan Dilawar ने भीलवाड़ा में हरित संगम मेले के समापन समारोह में की शिरकत
भीलवाड़ा। शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे जहां भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारीओ ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया। अपने दौरे के तहत शिक्षा और पंचायती राज मंत्री दिलावर ने भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट धाम में आयोजित हो रहे हरित संगम मेले के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होने मेले में बने राम मंदिर में पूजा अर्चना कर तुलसी के पौधे में जल अर्पित किया।
शिक्षा मंत्री ने सभी से आह्वान किया कि हर गांव हर शहर में बर्तन बैंक बनाइए। एक थाली, गिलास, कटोरी और चम्मच का सेट तैयार करें, और उनके उपयोग को बढ़ावा देवें। डिस्पोजल का उपयोग कम होगा। इससे स्वच्छता के क्षेत्र में भी हम बहुत आगे जा सकते हैं।वही इस दौरान उन्होंने मेले का अवलोकन भी किया और मेले में विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे प्रतिभागियों को उन्होंने सम्मानित किया। इस दौरान निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक नगर निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी सहित कईं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नवाचार के सवाल पर कहा कि अभी कोई भी नवाचार करने का हमारा उद्देश्य नहीं बल्कि सरकार के जो आदेश-निर्देश है उसमें प्रगाढ़ता लाने की कोशिश कर रहे है ताकि वह भी व्यवस्थित हो जाएगा तो भी काफी कुछ ठीक हो जाएगा। इसके साथ अब शिक्षक द्वारा कक्षा कक्ष में मोबाइल ले जाने पर हमने प्रतिबंध लगा दिया है और धार्मिक पूजा पाठ के लिए स्कूल समय में छूट्टी लेना भी अब बंद कर दिया है जिससे की छात्रों की पढ़ाई पर इसका असर ना पड़े।
राजकीय विद्यालय में शिक्षक द्वारा सत्रांक में 20 में से 20 नम्बर छात्र को प्रदान करेगा तो उस छात्र को थ्यौरी में 80 में से 40 नम्बर 50 प्रतिशत तक लाना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो बच्चों को तो पास कर दिया जाएगा मगर मास्टर साहब फेल हो जाऐगें। हरित संगम मेले के अंतिम दिन भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा, प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप और सहयोग सेवार्थ संस्थान के सहयोग से मेला प्रांगण में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। शिविर में कुल 68 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम सहित गोपाल विजयवर्गीय, भाविप वीर शिवाजी अध्यक्ष सुभाष मोटवानी, सचिव कमलेश बोडाना, संयोजक हरीश अग्रवाल, डॉ दीपक गुप्ता, हितेश तोषनीवाल, अनीता अग्रवाल, नवीन अग्रवाल उपस्थित रहे। हरित संगम मेले के अंतिम दिन अवधपुरी प्रांगण में हवन एवं यज्ञ के साथ मंत्रोच्चार की गूंज रही।
रिपोर्ट - पंकज पोरवाल