For the best experience, open
https://m.jagruktimes.co.in
on your mobile browser.

भगवान देवनारायण की 1113 वीं जयंति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए मिटिंग आयोजित

01:22 PM Feb 01, 2025 IST | Jagruk Times
भगवान देवनारायण की 1113 वीं जयंति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए मिटिंग आयोजित

भीलवाड़ा। भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंति को विशाल एवं भव्य बनाने के लिए एक मिटिंग गुर्जर छात्रावास में सम्पन्न हुई जिसमें। राजस्थान गुर्जर महासभा के जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल हरल ने हर्ष उमंग है। पार्षद जगदीश गुर्जर ने बताया कि रैली के पश्चात सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक उदयलाल भडाणा, अध्यक्षता पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री धीरज गुर्जर, गुर्जर महासभा प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाभाई, मौजूद रहेगें।

बैठक में राजस्थान गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल सराधना, मुकेश भडाणा, पार्षद जगदीश गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, भंवरलाल हरल, महेन्द्र पाटिल, गोपीलाल भडाणा, सम्पत बताया की बैठक मे सर्व समाज द्वारा विशाल वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से निकालने, हिन्दू समाज के सभी घरो के बाहर एक-एक दिया जलाकर प्रकाश पर्व मनाना पर चर्चा की गई। हिन्दू समाज के सभी अग्रिम संगठन के पदाधिकारियो से मिलजुल कर एकता भाईचारा के तहत विशाल वाहन रैली में भाग लेना।

गोपी भडाणा ने बताया की ग्रामीण एवं श्रद्वालुओ में भगवान देवनारायण की 1113वीं जयन्ति मनाने के प्रति अभी से काफी गुर्जर, शंकर गुर्जर, मुकेश गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, चेनुलाल गुर्जर, भैरूलाल गाडरी, सुखदेव गाडरी, सहित सैकडो कार्यकर्ता आदि देवभक्त उपस्थित थे।

रिपोर्ट पंकज पोरवाल

Tags :
tlbr_img1 होम tlbr_img2 वेब स्टोरीज tlbr_img3 ई-पेपर tlbr_img4 वीडियो